Chhod Diya Wo Rasta, this song has been sung by India’s biggest singer Arijit Singh, which is a very good song
Friends, this song is about a lover who hates his lover and doesn’t want to live with his lover and is leaving him/her. This song is about this.
छोड़ दिया वो रास्ता ( Chhod Diya Wo Rasta ) हिंदी में गाना
छोड़ दिया वो रास्ता जिस रास्ते से थे तुम गुजरे
तोड़ दिया वो आईना जिस आईना में तेरा अश्क दिखे
न शहर में तेरे था गैरों सा मुझे अपना कोई न मिला
तेरे लम्हों से मेरे सपनो से अब तो मैं दूर चला
रुख न किया उन गलियों का जिस गलियों में तेरी बातें हो
छोड़ दिया वो रास्ता जिस रास्ते से थे तुम गुजरे
मैं था मुसाफिर राह का तेरी, तुझ तक मेरा था दायरा – 2
मैं भी कभी था मैं वर इतना (खाना बदोश में अब ठहरा – 2)
छूता नही उन फूलो को जिन फूलो में तेरी खुशबु हो
रूठ गया उन ख्वाबों से जिन ख्वाबों में तेरा ख्वाब भी हो
छोड़ दिया वो रास्ता जिस रास्ते से थे तुम गुजरे
कुछ भी न पाया मैंने सफ़र में होके सफ़र का मैं रह गया – 2
कागज का वो सीधा घर था (भीगते बारिश में बह गया -2 )
देखूँ नहीं उस चांदनी को जिसमें तेरी एक भी परछाई हो
दूर हूँ मैं इन हवाओं से ये हवाएं तुझे छूके आई थी न हो
छोड़ दिया वो रास्ता जिस रास्ते से थे तुम गुजरे
तोड़ दिया वो आईना जिस आईना में तेरा अश्क दिखे